पुरूलिया , 13 अप्रैल केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले में कांग्रेस पार्षद तपन कांडू की हत्या के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता को गिरफ्तार किया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों द्वारा करीब 21 घंटे तक पूछताछ करने के एक दिन बाद आज तड़के उसे गिरफ्तार किया गया जो एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षणेत्तर कर्मी है।
कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद इस हत्याकांड की जांच अपने हाथ में लेने के बाद सीबीआई द्वारा की गयी यह पहली गिरफ्तारी है।
अधिकारियों ने बताया कि उसे पहले भी हिरासत में लिया गया था लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ जाने के बाद उसे छोड़ दिया गया था।
सीबीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने उसके जवाबों में कई विसंगतियां पायीं । अब भी कई ऐसी बातें हैं जिसपर उसे जवाब देने की जरूरत है। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं। ’’
इससे पहले पुलिस ने इस हत्याकांड के सिलसिले में कम से कम पांच लोग गिरफ्तार किये गये थे।
कांडू की 13 मार्च को उनके घर के समीप ही हत्या कर दी गयी थी। वह फरवरी में चौथी बार झालदा नगरपालिका वार्ड नंबर दो से चुनाव जीते थे। वह इलाके में लोकप्रिय नेता थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)