देश की खबरें | सीबीआई ने साइबर अपराधी गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 13 जून केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक साइबर अपराधी गिरोह के कथित सदस्य को गिरफ्तार किया है जो भोले-भाले लोगों को धोखाधड़ी की साजिश में फंसाने के लिए सिम कार्ड मुहैया कराता था। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

धोखाधड़ी की इस साजिश के तहत आरोपियों ने प्रतिष्ठित सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों को लोगों को रियायती दरों पर बेचने की पेशकश की।

अधिकारियों के मुताबिक कल्याण निवासी प्रतीक तानपुरे को एजेंसी ने ऑपरेशन चक्र-पांच के तहत साइबर अपराधों के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने निवेश धोखाधड़ी मामले के सिलसिले में दिल्ली, हिसार, लखनऊ, मुंबई, पुणे और नासिक में 10 स्थानों पर तलाशी ली है।

सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘ आरोपी साइबर अपराध गिरोह को पहले से ही चालू सिम कार्ड और बैंक खाते उपलब्ध कराने में शामिल था... तलाशी के दौरान उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।’’

ठगों ने प्रतिष्ठित सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों को रियायती दरों पर बेचने का वादा करके निवेशकों को लुभाने के लिए धोखाधड़ी वाले मोबाइल एप्लिकेशन और व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल किया।

सीबीआई ने आरोपी के परिसरों से डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य जब्त किए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)