Coronavirus in Animals: नए अध्यन से चौकाने वाला खुलासा, इस जानवर में अनुमान से अधिक हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले
चीन के वुहान में हाल में एक अध्ययन में पाया गया कि शुरुआती अनुमान की तुलना में बिल्लियों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अधिक हैं. 'हुआझोंग कृषि विश्वविद्यालय' के अनुसंधानकर्ताओं ने महामारी के पहले चरण में जनवरी से मार्च 2020 के बीच 102 बिल्लियों के रक्त के नमूनें लिए थे. उन्होंने बिल्लियों के अन्य नमूने भी लिए गए थे.
बीजिंग, 10 सितम्बर: चीन के वुहान में हाल में एक अध्ययन में पाया गया कि शुरुआती अनुमान की तुलना में बिल्लियों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले अधिक हैं. 'हुआझोंग कृषि विश्वविद्यालय' के अनुसंधानकर्ताओं ने महामारी के पहले चरण में जनवरी से मार्च 2020 के बीच 102 बिल्लियों के रक्त के नमूनें लिए थे. उन्होंने बिल्लियों के अन्य नमूने भी लिए गए थे.
'इमर्जिंग माइक्रोब्स एंड इंफेक्शन्स' पत्रिका में यह अध्ययन प्रकाशित किया गया. इसमें पाया गया कि 15 बिल्लियों के रक्त में 'एंटीबॉडी' (रोग प्रतिरक्षी क्षमता) मौजूद थी. अध्ययन में पाया गया कि इनमें से किसी भी बिल्ली के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी, किसी में कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था और इनमें से किसी की मौत भी नहीं हुई.
यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: आगरा में कोरोना संक्रमण के 96 नए मामले दर्ज, अब तक 1,39,432 नमूनों का किया गया परिक्षण
अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि बिल्लियों के अन्य बिल्लियों से संक्रमित होने के संकेत भी मिले हैं. अध्ययन का नेतृत्व कर रहीं मेलिन जिन ने कहा कि बिल्लियां से मनुष्य के संक्रमित होने के अभी तक कोई संकेत नहीं है. उन्होंने कहा कि मानवों की तरह जानवरों, विशेषकर बिल्लियों तथा कुत्तों से भी उचित दूरी रखने के नियम पर विचार किया जा सकता है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)