देश की खबरें | जाली दस्तावेजों से आधार कार्ड बनवाने के आरोप में पाकिस्तानी महिला के खिलाफ मामला दर्ज

जयपुर, 28 अक्टूबर भारत में रहने के लिए कथित रूप से जाली दस्तावेज के जरिए आधार और पैन कार्ड बनवाने के आरोप में एक पाकिस्तानी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, महिला लगभग 40 साल से यहां रही है।

पुलिस ने बताया आरोपी शाजिया रियाज 1985 में भारत आई और उसने एक भारतीय से शादी की तथा उसके चार बच्चे हैं।

पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, खुफिया सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के दस्तावेजों की जांच की गई और जांच में पाया गया कि उसने जाली दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पहचान पत्र बनाए गए थे।

जयसिंहपुरा खोर के थानाधिकारी राजेश मीणा ने कहा, "खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जांच की गई और पाया गया कि महिला ने जाली तरीके से आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाए थे। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।"

उन्होंने कहा कि महिला 1985 से अपने परिवार के साथ रह रही है और अब इस बात की जांच की जा रही है कि उसने पहचान पत्र कैसे बनवाए, जिसके बाद अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)