उत्तर प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता पर हमले के आरोप में गांव के पूर्व मुखिया, सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

जिले के मखियाली गांव में निजी दुश्मनी के चलते भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता पर हमले के आरोप में गांव के पूर्व मुखिया समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

बीजेपी (Photo Credits: PTI)

मुजफ्फरनगर, 10 अक्टूबर : जिले के मखियाली गांव में निजी दुश्मनी के चलते भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता पर हमले के आरोप में गांव के पूर्व मुखिया समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

न्यू मंडी पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि गांव के पूर्व मुखिया संदीप और सात अन्य ने भाजपा कार्यकर्ता, शाहनवाज पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था जब वह जिले में भोपा रोड से अपने घर लौट रहे थे. यह भी पढ़ें : Maharashtra Bandh: किसानों के समर्थन में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने बुलाया महाराष्ट्र बंद, आज रात 12 बजे से जारी

उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. शाहनवाज जिला पंचायत सदस्य जरीना के पति हैं जिन्होंने हाल के पंचायत चुनावों में भाजपा की टिकट पर जीत हासिल की थी.

Share Now

\