बलिया (उप्र), 15 अक्टूबर : बलिया जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कसमापुर ग्राम स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के तौर पर नौकरी पाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह व्यक्ति पिछले 25 साल से प्राथमिक स्कूल में शिक्षक के तौर पर कार्यरत है.
पुलिस ने बताया कि खेजुरी थाना क्षेत्र में मनियर शिक्षा क्षेत्र के कसमापुर गांव स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में विनोद कुमार सिंह को कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 1996 में शिक्षक नियुक्त किया गया था. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में लोगों को चुन-चुनकर निशाना बना रहे हैं आतंकवादी- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
थाना प्रभारी पंकज सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश दूबे की शिकायत पर विनोद कुमार सिंह के विरुद्ध बृहस्पतिवार को खेजुरी थाने में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है . उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है .