Jharkhand: झारखंड में कार पेड़ से टकराई, चार लोगों की मौत

झारखंड के देवघर जिले में एक कार के पेड़ से टकराने पर शुक्रवार को चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Wikimedia Commons)

देवघर, 16 अप्रैल : झारखंड (Jharkhand) के देवघर जिले में एक कार के पेड़ से टकराने पर शुक्रवार को चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के पीड़ित बिहार के कटिहार जिले के निवासी हैं. हादसा मोहनपुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ. थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप ने बताया कि चालक के तेज रफ्तार कार पर से नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ. यह भी पढ़ें: Mumbai: पटरी से उतरे दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे, बहाल करने का काम जारी

जान गंवाने वालों में एक महिला भी शामिल है. गंभीर रूप से घायलों में एक बच्चा शामिल है, जिसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Share Now

\