
मुंबई, 6 अप्रैल : मुंबई में बांद्रा वर्ली सी लिंक पर शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने के कारण 30 वर्षीय कारोबारी और उसके दो दोस्त घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कार चला रहा कारोबारी शराब के नशे में था. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना रात करीब 1:45 बजे हुई जब तीनों व्यक्ति बांद्रा वर्ली सी लिंक के रास्ते हाजी अली इलाके से घाटकोपर लौट रहे थे.
उन्होंने बताया कि घाटकोपर का रहने वाला कारोबारी अपने 32 और 47 वर्षीय दोस्तों के साथ दक्षिण मुंबई के हाजी अली गया था. अधिकारी ने बताया कि लौटते समय कारोबारी का वाहन पर से नियंत्रण खो गया जिसके परिणामस्वरूप उसकी तेज रफ्तार कार सी लिंक पर एक डिवाइडर से टकरा गई और कार सवार तीनों लोग घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद वर्ली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. यह भी पढ़ें : Odisha: सुदर्शन पटनायक को यूके में मिला ‘द फ्रेड डैरिंगटन’ अवॉर्ड, सीएम माझी ने दी बधाई
अधिकारी ने बताया कि मेडिकल जांच के दौरान पता चला कि वे शराब के नशे में थे. उन्होंने बताया कि वर्ली पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है.