खेल की खबरें | कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान को जिम्बाब्वे पर दिलाई जीत

अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे को छह विकेट से हरा दिया ।

आजम ने 55 गेंद में 82 रन बनाकर अपना 15वां अर्धशतक पूरा किया । पाकिस्तान ने 18 . 5 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 की बढत बना ली।

यह भी पढ़े | IPL 2020: फाइनल का टिकट कटाने के लिए रविवार को मैदान में उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम.

मोहम्मद हफीज ने 32 गेंद में 36 रन बनाये । आजम ने उनके साथ 80 रन की साझेदारी की । तेज गेंदबाज मुजाराबानी ने 26 रन देकर दो विकेट लिये ।

इससे पहले वेसले माधेवेरे ने नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाकर जिम्बाब्वे को छह विकेट पर 156 रन पर पहुंचाया ।

यह भी पढ़े | IPL 2020: SRH के यॉर्कर किंग T. Natarajan बनें पिता, यहां पढ़ें उनसे संबंधित सभी जानकारी.

इस श्रृंखला के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे एल्टन चिगुंबुरा ने 13 गेंद में 21 रन बनाये । पाकिस्तान के लिये हारिस रऊफ और वहाब रियाज ने दो दो विकेट लिये।

दूसरा मैच रविवार को खेला जायेगा ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)