IPL 2020: SRH के यॉर्कर किंग T. Natarajan बनें पिता, यहां पढ़ें उनसे संबंधित सभी जानकारी
थंगरासू नटराजन (Photo Credits: Twitter)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन अपने आखिरी चरण में चल रहा है. इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने निकलकर आई है. जी हां सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के युवा तेज गेंदबाज थंगरासू नटराजन (T. Natarajan) पिता बन गए हैं. उनकी वाइफ पवित्रा नटराजन (Pavithra Natarajan) ने एक बेटी को जन्म दिया है. टी. नटराजन के इस खुशी के मौके पर उनकी टीम हैदराबाद ने भी उन्हें बधाई दी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर हैंडल से टी. नटराजन और उनकी पत्नीं पवित्रा नटराजन की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत सारा प्यार और बधाई भेज रहे हैं टी नटराजन और पवित्रा नटराजन को उनके जन्म लिए नए बच्चे के लिए.'

बता दें कि टी. नटराजन का आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अबतक काफी शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अपने सटीक यॉर्कर से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने इस सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) को अपनी सटीक यॉर्कर गेंद से बोल्ड कर सभी को स्तब्ध कर दिया था. नटराजन ने इस सीजन में अबतक 15 मैच खेलते हुए 15 इनिंग्स में 17 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल 2020 में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन खर्च कर दो विकेट है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: ये रही आईपीएल 2020 में 500 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

टी. नटराजन का जन्म 27 मई 1991 में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सलेम जिला (Salem District) स्थित चिन्नापामपट्टी (Chinnappampatti) गांव में हुआ. उनके पिता पहले एक दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते थे, वहीं उनकी मां अब भी गांव में ही चिकन बेचने का काम करती हैं. नटराजन के मां का कहना है जब उनके बुरे हालात थे तब उनका खर्चा इसी व्यवसाय से चलता था. इसलिए वह इसे नहीं छोड़ सकती हैं.

बात करें नटराजन के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने आईपीएल में अबतक 21 मैच खेलते हुए 21 इनिंग्स में 18 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 मैच खेलते हुए 33 इनिंग्स में 64, लिस्ट A क्रिकेट में 15 मैच खेलते हुए 15 इनिंग्स में 16 और 37 T20 मैच खेलते हुए 37 इनिंग्स में 35 विकेट चटकाए हैं.