देश की खबरें | केनरा बैंक को मार्च 2021 तिमाही में 1,011 करोड़ रुपए का लाभ

नयी दिल्ली, 18 मई केनरा बैंक को मार्च 2021 में समाप्त तिमाही में एकल आधार पर 1,010.87 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। वसूली में फंसे कर्जों के लिए नुकसान के प्रावधान में कमी होने से बैंक का मुनाफा सुधरा है।

बैंक को 2019-20 की इसी तिमाही में 3,259.33 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था।

सरकारी बैंक ने मंगलवार को बताया कि जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में एकल आधार पर उसकी कुल आय जनवरी-मार्च 2020 की तिमाही के 14,222.39 करोड़ रुपए की तुलना में 21,522.60 करोड़ रुपए रही। बैंक का अपनी गैर निष्पादित संपत्तियों (एनपीए) यानी अवरुद्ध ऋणों के लिए किया गया प्रावधान वित्तीय वर्ष 2019-20 की मार्च तिमाही के 4,875.28 करोड़ रुपए की तुलना में कम हो कर 4,427.53 करोड़ रुपए रहा।

पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21 में बैंक को 2,557.58 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ जबकि 2019-20 में उसे 2,235.72 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

बैंक के ऋण खातों की गुणवत्ता चुनौती बनी हुई है। मार्च 2021 की समाप्तित पर सकल एनपीए 8.93 प्रतिशत के स्तर पर थीं। एक साल पहले सकल एनपीए सकल कर्जों के 8.21 प्रतिशत के बराबर थीं।

मूल्य के लिहाज से सकल एनपीए मार्च 2021 की समाप्ति पर 60,287.84 करोड़ रुपए हो गए। मार्च 2020 के अंत में सकल एनपीए 37,041.15 करोड़ रुपए था।

हालांकि इस दौरान शुद्ध एनपीए एक साल पहले के 4.22 प्रतिशत (18,250.95 करोड़ रुपए) से घटकर 3.82 प्रतिशत (24,442.07 करोड़ रुपए) पर आ गया।

गौरतलब है कि एक अप्रैल, 2020 से सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय कर दिया गया था। इस लिए 31 मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष के आंकड़ों की विलय के बाद की अवधि से सीधी तुलना नहीं की जा सकती।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)