देश की खबरें | बीवीए नेता ठाकुर का दावा, तावडे ने पालघर में मतदाताओं को पैसें बांटे; भाजपा ने किया खारिज

मुंबई, 19 नवंबर बहुजन विकास आघाडी (बीवीए) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव विनोद तावडे पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए पांच करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगाया। हालांकि, तावडे ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि वह केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में मार्गदर्शन दे रहे थे।

‘‘नकदी वितरण’’ के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आये। इन वीडियो में से कई बीवीए सदस्यों ने बनाये जो उस होटल हॉल में घुस गए थे जहां तावडे मौजूद थे। इसके बाद पुलिस ने कथित नकदी वितरण के बारे में दो प्राथमिकी दर्ज कीं।

बीवीए नेता हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि उनके पार्टी समर्थकों ने चुनाव प्रचार समाप्त होने के एक दिन बाद, मुंबई से 60 किलोमीटर दूर विरार के एक होटल में तावडे को नकदी के साथ पाया।

ठाकुर ने एक मराठी समाचार चैनल से कहा, ‘‘भाजपा के एक नेता ने मुझे सूचित किया कि वह (तावडे) यह बड़ी नकदी बांटने के लिए आये हैं। मुझे विश्वास नहीं हुआ कि पार्टी का एक प्रमुख राष्ट्रीय पदाधिकारी ऐसा करेगा, लेकिन दुख की बात है कि यह सच निकला।’’

ठाकुर ने कहा, ‘‘आज होटल में नकदी, डायरियां और लैपटॉप (कथित नकदी वितरण से संबंधित) बरामद किए गए। डायरियों में नाम और उन्हें दी गई राशि का उल्लेख है।’’

एक वायरल वीडियो में बीवीए पार्टी के समर्थक विरार के होटल के कमरे में घुसते और तावडे के चेहरे की ओर नकदी के बंडल उछालते दिख रहे हैं। उसके बाद पुलिस तावडे को वहां से बाहर ले गई।

यह घटना नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान से एक दिन पहले हुई, जहां बीवीए विधायक एवं ठाकुर के बेटे क्षितिज का मुकाबला भाजपा के राजन नाइक से है।

हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि बीवीए के सदस्यों को सूचना मिली थी कि तावडे मनवेलपाडा इलाके के होटल में एक बैठक कर रहे हैं, जहां नाइक और भाजपा के स्थानीय नेता मौजूद हैं।

बीवीए के कुछ कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्होंने तावडे को मौजूद लोगों को पैसे बांटते हुए देखा।

विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) ने तावडे और भाजपा की आलोचना की और भाजपा पर ‘‘कैश-फॉर-वोट’’ और ‘‘नोट जिहाद’’ में लिप्त होने के साथ-साथ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने और भ्रष्ट आचरण में लिप्त होने का आरोप लगाया। बीवीए नेताओं द्वारा पांच करोड़ रुपये नकद वितरित किए जाने के दावों के बीच, एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि होटल के कमरों से 9.93 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उस होटल से जुड़ी घटनाओं के संबंध में तुलिंज पुलिस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जहां कथित तौर पर नकदी वितरण हुआ था।

होटल में तीन घंटे से अधिक समय तक हंगामे के बाद यह निर्णय किया गया कि हितेंद्र ठाकुर, उनके बेटे क्षितिज, तावडे और भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक का एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन होटल में होगा। हालांकि संवाददाता सम्मेलन शुरू होते ही निर्वाचन अधिकारियों ने यह कहते हुए उसे रोक दिया कि ऐसा करना गैरकानूनी है।

जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी गोविंद बोडके ने बताया कि चुनाव विभाग को बीवीए से शिकायत मिली थी कि भाजपा के कुछ लोग विरार होटल में नकदी बांट रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस की एक टीम होटल गई और एक निरीक्षण किया। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने 9,93,500 रुपये नकद और कुछ दस्तावेज जब्त किए।

भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने कहा, ‘‘एमवीए पहले ही हार चुका है। इस चुनाव में उनकी हार तय है, यही वजह है कि वे हमारे खिलाफ इस तरह के बेतुके आरोप लगा रहे हैं।’’

विपक्षी एमवीए के नेताओं ने निर्वाचन आयोग से व्यापक जांच की मांग की। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने संदेह जताया कि तावडे के खिलाफ भाजपा के कुछ नेताओं की साजिश हो सकती है। राउत ने कहा, ‘‘भाजपा छिपाने की चाहे जितनी कोशिश करे, नालासोपारा-विरार में जो कुछ भी हुआ, वह कैमरे के सामने हुआ।’’

राउत ने दावा किया कि राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित प्रमुख भाजपा नेताओं को तावडे की गतिविधियों की जानकारी थी।

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा नेताओं के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे और ‘‘वोट जिहाद’’ के दावे को लेकर निशाना साधा। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से कुछ घंटे पहले तावडे द्वारा पैसे बांटने के दावों पर ‘‘नोट जिहाद’’ का तंज कसा। ठाकरे ने भारत के निर्वाचन आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि तावडे के खिलाफ सिर्फ मामला दर्ज करना ही काफी नहीं होगा।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनसभाओं में मतदाताओं से ‘‘वोट जिहाद’’ का जवाब वोट के धर्मयुद्ध से देने की अपील की थी।

ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्या यह भाजपा का (वोट के लिए) नोट जिहाद है? ‘बांटेंगे और जीतेंगे'। पूरे महाराष्ट्र ने इसे (नकदी के बंडलों वाला वीडियो) देखा है। महाराष्ट्र कल फैसला करेगा।’’

ठाकरे ने कहा, ‘‘तावडे की कुछ राज्यों में सरकारें गिराने और नयी सरकारें बनाने में मदद करने के लिए प्रशंसा की गई थी। अब इसके पीछे का रहस्य खुलकर सामने आ गया है।’’

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा पर आगामी विधानसभा चुनाव में हार के डर से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने और ‘‘नोट फॉर वोट’’ (वोट खरीदने के लिए पैसे बांटने) समेत भ्रष्ट आचरण में लिप्त होने का आरोप लगाया।

पटोले ने यहां सवांददाताओं से बातचीत में भाजपा की चुनावी प्रक्रिया में हेरफेर करने के वास्ते धनबल का इस्तेमाल करने के लिए आलोचना की और कहा कि यह करारी हार के भय के चलते भ्रष्ट तरीकों से चुनाव जीतने का एक प्रयास है।

वहीं, मंगलवार को दहानु विधानसभा सीट से बीवीए के आधिकारिक उम्मीदवार सुरेश पडवी भाजपा में शामिल हो गए और उन्होंने भाजपा के आधिकारिक उम्मीदवार विनोद मेंढा को अपना समर्थन देने की घोषणा की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)