Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बस्ती में बस पलटी, 13 लोग घायल

बस्ती जिले की पुलिस चौकी फुटहिया के पास शुक्रवार सुबह अमहट पुल से टकराकर सवारियों से भरी बस के पलट जाने से 13 लोग घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.

बस हादसा I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter/File)

बस्ती (उप्र), 8 अक्टूबर : बस्ती जिले की पुलिस चौकी फुटहिया के पास शुक्रवार सुबह अमहट पुल से टकराकर सवारियों से भरी बस के पलट जाने से 13 लोग घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थनगर जिले की बस चार अक्टूबर की शाम को मुंबई से पुणे होते हुए सिद्धार्थनगर तथा बलरामपुर जिले से यात्रियों को लेकर चली थी. बस में लगभग 100 यात्री सवार थे. सभी यात्री सिद्धार्थनगर और बलरामपुर जिले के थे. शुक्रवार सुबह बस अमहट पुल से टकराकर पलट गयी जिसमें 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह भी पढ़ें : आंकड़ों में हेराफेरी के आरोपों का सामना कर रही आईएमएफ प्रमुख ने अपने कार्यों का बचाव किया

सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली व नगर पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को निकाला. इनमें से 12 पुरुष और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

Share Now

\