तिरुवनंतपुरम, 31 दिसंबर केरल के कराकुलम में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के अर्द्धनिर्मित हॉल में मंगलवार को एक जला हुआ शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों को सुबह करीब आठ बजे शव मिला।
उसने बताया कि घटनास्थल पर जला हुआ टायर और पेट्रोल का डिब्बा जैसी चीजें भी मिली हैं।
पुलिस ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है।
कॉलेज के मालिक का मोबाइल फोन भी पास में ही मिला और उसकी कार इमारत के बाहर खड़ी थी, जिससे यह संदेह हुआ कि शव उसका ही है।
पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए जांच करानी होगी।
कुछ रिपोर्ट के अनुसार, मोबाइल फोन को संभवतः घटना को रिकॉर्ड करने के लिए कुर्सी पर रखा गया था।
राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जी. आर. अनिल ने घटनास्थल का दौरा किया।
उन्होंने बताया कि सबूत जुटाने के लिए मामले की वैज्ञानिक जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)