Bully bye App Controversy: बेंगलुरू में इंजीनियरिंग के छात्र को हिरासत में लिया गया
मुंबई साइबर पुलिस ने ‘बुली बाई’ ऐप मामले के संबंध में बेंगलुरू के 21 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र को हिरासत में लिया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
मुंबई (महाराष्ट्र), 4 जनवरी : मुंबई साइबर पुलिस ने ‘बुली बाई’ ऐप मामले के संबंध में बेंगलुरू के 21 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र को हिरासत में लिया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने मेजबान मंच ‘गिटहब’ के ऐप पर ‘नीलामी’ के लिए मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड किए जाने की शिकायत मिलने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. मुंबई साइबर पुलिस थाने ने ऐप को विकसित करने वालों और इसे प्रोत्साहित करने वाले ट्विटर हैंडल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था. यह भी पढ़ें : नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार
सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की अनुमति के बिना उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें ‘बुली बाई’ ऐप पर ‘नीलामी’ के लिए सूचीबद्ध किया गया. एक साल से भी कम समय में दूसरी बार ऐसा हुआ है. यह ऐप ‘सुली डील्स’ की तरह है, जिसके कारण पिछले साल इसी तरह का विवाद पैदा हुआ था.