बीएसएनएल के अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी का इससे पिछले वित्त वर्ष में घाटा 15,499.58 करोड़ रुपये था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘यह घाटे में कमी मुख्य रूप से 78,569 कर्मचारियों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने से वेतन में कमी के कारण आयी है।’’
उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की परिचालन आय 1.6 प्रतिशत घटकर 18,595.12 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 18,906.56 करोड़ रुपये थी।
वर्ष के दौरान कंपनी पर बकाया कर्ज बढ कर 27,033.6 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 21,674.74 करोड़ रुपये था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)