पश्चिम बंगाल: IMCT की टीम की गाड़ी चलाने वाला बीएसएफ जवान कोरोना पॉजिटिव, 50 जवानों को किया गया क्वॉरेंटाइन
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि संक्रमित जवान एक चालक (कांस्टेबल रैंक) के रूप में कार्यरत था और वह आईएमसीटी के साथ था।
कोलकता: पश्चिम बंगाल गई केंद्र की अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) के साथ तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद 50 से अधिक जवानों को पृथक किया गया. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि संक्रमित जवान एक चालक (कांस्टेबल रैंक) के रूप में कार्यरत था और वह आईएमसीटी के साथ था. आईएमसीटी (IMCT) कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के उपायों की समीक्षा और उठाए जाने वाले कदमों के बारे में सुझाव देने के लिए कोलकाता और अन्य स्थानों का दौरा कर रही है.
अधिकारियों ने बताया कि जवान रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिला. उसे अब राज्य सरकार के एक पृथक केन्द्र में भर्ती कराया गया है. आईएमसीटी कोलकाता में बीएसएफ के अतिथि गृह में रुकी हुई है और बीएसएफ ही उन्हें वाहन, सुरक्षाकर्मी और भोजन उपलब्ध करा रहा है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: सीआरपीएफ के 136, बीएसएफ के 17 जवान संक्रमित
उन्होंने बताया कि संक्रमित जवान के संपर्क में आये 50 से अधिक जवानों को पृथक-वास में भेजा गया है और अब तक लगभग 20 जवानों की जांच की गई है और उनकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)