नयी दिल्ली, 13 अगस्त : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पिछले तीन दिनों में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ 83 ‘फ्लैग मीटिंग’ की और पड़ोसी देश में अशांति के मद्देनजर भारतीय नागरिकों और अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों की सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया. अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि इसके अलावा, बीएसएफ और बीजीबी ने संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों में लगभग 241 बार एकसाथ समन्वित गश्त की.
भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूदा स्थिति की निगरानी के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने बांग्लादेश में अपने समकक्षों से संपर्क किया. एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप 10 अगस्त को उच्च स्तरीय समिति की बैठक हुई. अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, बीएसएफ के महानिदेशक के निर्देश पर समिति के सदस्यों ने अपने समकक्षों से संपर्क किया. यह भी पढ़ें : Aditya Thackeray on Kolkata Rape Case: देश में कहीं भी कोलकाता जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होनी चाहिए; आदित्य ठाकरे
सीमा चौकी और कंपनी कमांडर स्तर तक के समकक्षों तक पहुंच बनाने के लिए, दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों ने पिछले तीन दिनों में विभिन्न स्तरों पर लगभग 83 ‘फ्लैग मीटिंग’ की हैं. अधिकारी ने बताया कि बीजीबी न केवल परिचालन संबंधी मामलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के साथ सहयोग कर रही है, बल्कि नागरिक प्राधिकारियों के साथ मिलकर बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों और अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों की सुरक्षा के लिए भी सभी कदम उठा रही है.