देश की खबरें | बीएसएफ प्रमुख ने जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

जम्मू, आठ अगस्त सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया और पाकिस्तान की ओर से भेजे जाने वाले ड्रोन तथा तस्करी की गतिविधियां नाकाम करने के लिए सैनिकों की सतर्कता से उन्हें अवगत कराया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के लिए तीन दिवसीय दौरे पर अग्रवाल सोमवार को बल (बीएसएफ) के जम्मू सीमांत मुख्यालय पहुंचे।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ प्रमुख को मंगलवार सुबह जम्मू सीमांत मुख्यालय में महानिरीक्षक डी के बूरा द्वारा सीमा सुरक्षा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई।

अग्रवाल के सांबा के दौरे के दौरान, उन्हें बीएसएफ कर्मियों के समक्ष आ रही हालिया चुनौतियों से अवगत कराया गया, जिनमें पाकिस्तान आधारित तत्वों द्वारा सुरंगे बनाना और सीमा पार से तस्करी की गतिविधियां करना शामिल हैं।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सीमा पार से पाकिस्तान द्वारा पैदा किये जा रहे ड्रोन खतरे पर विशेष रूप से जोर दिया गया।’’

बीएसएफ महानिदेशक ने क्षेत्र में तैनात जवानों से भी बातचीत की और उनके समर्पण की सराहना की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)