हैदराबाद, दो नवंबर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर राज्य में विकास की गति को बनाए रखना है तो उनकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव जीतना चाहिए।
राव ने निर्मल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य ने 2014 के बाद तेजी से प्रगति की है। उन्होंने रेखांकित किया कि बीआरएस शासनकाल में राज्य में कोई सांप्रदायिक गड़बड़ी नहीं हुई, जिसके कारण कभी भी कर्फ्यू लगाने की जरूरत नहीं पड़ी।
राव ने विपक्ष का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद एन उत्तम कुमार रेड्डी को किसानों के लिए 'रायथु बंधु' निवेश सहायता योजना बेकार का खर्चा नजर आती है वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी को लगता है कि तीन घंटे की मुफ्त बिजली खेती के लिए पर्याप्त है, जबकि उनकी सरकार द्वारा 24 घंटे की आपूर्ति की जा रही है।
उन्होंने कहा, "अगर कांग्रेस गलती से भी जीत जाती है, तो मैं कह रहा हूं क्योंकि यह कहना मेरी जिम्मेदारी है, रायथु बंधु योजना में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है, उन्हें अच्छा नहीं लगता कि 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। उन्हें किसानों के खातों में पैसा जमा कराया जाना पसंद नहीं है। एक बार फिर बिचौलिये आ जायेंगे।’’
उन्होंने कहा, "अगर बीआरएस जीतती है, तो यह विकास जारी रहेगा।"
उन्होंने एक बार फिर कहा कि जब तक वह जीवित हैं, तेलंगाना धर्मनिरपेक्ष राज्य बना रहेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)