हैदराबाद, सात अगस्त भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव के खिलाफ जयशंकर भूपालपल्ली जिले में मेडीगड्डा बैराज के हाल के दौरे के दौरान ‘‘बिना अनुमति’’ के कथित तौर पर एक ड्रोन उड़ाने के लिए एक मामला दर्ज किया गया है।
रामा राव की अगुवाई में बीआरएस नेताओं के एक दल ने ‘‘कांग्रेस सरकार को बेनकाब’’ करने और लोगों को तथ्यों से अवगत कराने के लिए कालेश्वरम सिंचाई परियोजना के तहत 26 जुलाई को बैराज का दौरा किया था।
सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीआरएस के बीच इस परियोजना के तहत मेडीगड्डा बैराज के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचने को लेकर वाकयुद्ध जारी है।
राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि मेडीगड्डा बैराज को गंभीर हानि पहुंची है।
पिछले साल के विधानसभा चुनाव में पूर्ववर्ती बीआरएस सरकार के दौरान मेडीगड्डा बैराज को नुकसान एक बड़ा मुद्दा था।
गोदावरी नदी में बाढ़ की तीव्रता का निरीक्षण करने के बाद पूर्व मंत्री रामा राव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ड्रोन से ली कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं।
वली शाइक की शिकायत पर रामा राव और बीआरएस के दो पूर्व विधायकों पर 29 जुलाई को एक मामला दर्ज किया गया।
सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बीआरएस सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पहले खुद ड्रोन उड़ाने को एक मामूली मुद्दा बताया था और इसलिए यह मामला गंभीर नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY