UP Road Accident: आगरा में दर्दनाक सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत

आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की देर रात बहन और भाई की एक ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी . पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

हादसा I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter/File)

आगरा (उप्र), 27 नवंबर : आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की देर रात बहन और भाई की एक ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी . पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना एत्माद्दौला के हनुमान नगर निवासी 32 वर्षीय अमित कुमार बृहस्पतिवार रात को वह बहन अर्चना के साथ दिल्ली से लौट रहे थे.

रात दो बजे सर्विस रोड पार करते समय रामबाग की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. इसमें अर्चना की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अमित कुमार की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई . यह भी पढ़ें : Maharashtra MSRTC Strike: एमएसआरटीसी ने 500 और दिहाड़ी श्रमिकों की सेवा समाप्त की

थाना एत्माद्दौला के निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि ट्रक के चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share Now

\