जरुरी जानकारी | ब्रुकफील्ड ने 20 करोड़ डॉलर में लीप ग्रीन एनर्जी में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी

नयी दिल्ली, 11 जुलाई कनाडा की परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी ब्रुकफील्ड ने तमिलनाडु स्थित नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी लीप ग्रीन एनर्जी में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इसके लिए वह 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक का अग्रिम निवेश और भविष्य में 35 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेगी।

विदेशी कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘ब्रुकफील्ड और लीप ग्रीन ने हाल ही में एक पक्के रणनीतिक निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिसके बाद ब्रुकफील्ड ने कंपनी में बहुलांश नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल कर ली है।’’

हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि उसने लीप ग्रीन एनर्जी में कितनी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है।

ब्रुकफील्ड ने नए शेयरों की खरीद और मौजूदा शेयरधारकों के पास रखे शेयरों के अधिग्रहण के जरिये लीप ग्रीन में 20 करोड़ डॉलर से अधिक का इक्विटी निवेश करने की अग्रिम प्रतिबद्धता जताई है।

इसके अलावा ब्रुकफील्ड के पास व्यवसाय के भविष्य की वृद्धि का समर्थन करने के लिए 35 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त इक्विटी पूंजी लगाने का विकल्प भी है।

लीप ग्रीन एनर्जी के पास 775 मेगावाट का मौजूदा पवन और सौर परिसंपत्ति आधार है, जिसमें चालू और निर्माणाधीन परिसंपत्तियां शामिल हैं।

ब्रुकफील्ड का निवेश ब्रुकफील्ड ग्लोबल ट्रांजिशन फंड-1 के माध्यम से किया जाएगा।

ब्रुकफील्ड में दक्षिण एशिया और पश्चिम एशिया के नवीकरणीय ऊर्जा एवं बदलाव प्रमुख और प्रबंध निदेशक नवल सैनी ने कहा, ‘‘हमारी साझेदारी वाणिज्यिक एवं औद्योगिक खंड में मांग को पूरा करने और ऐसे परिणाम देने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है जहां कार्बन कटौती और मूल्य सृजन एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।’’

ब्रुकफील्ड नवीकरणीय ऊर्जा में दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। इसकी मौजूदा उत्पादन क्षमता लगभग 33 गीगावाट है और 155 गीगावाट से अधिक क्षमता का विकास जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)