World Wrestling Championship 2024: रौनक दहिया को कांस्य, तीन महिला पहलवान अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

भारत की तीन महिला पहलवानों ने यहां चल रही अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि ग्रीको रोमन पहलवान के रौनक दहिया ने 110 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता.

Photo Credit: X

World Wrestling Championship 2024: अम्मान (जॉर्डन), 21 अगस्त भारत की तीन महिला पहलवानों ने यहां चल रही अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि ग्रीको रोमन पहलवान के रौनक दहिया ने 110 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता.अदिति कुमारी ने यूक्रेन की कैरोलिना शपेरिक (10-0) और मरियम मोहम्मद अब्देलाल (4-2) को हराकर महिला कुश्ती के 43 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनकी भिड़ंत एलेक्सांद्रा बेरेजोवस्काइया से होगी.

नेहा ने 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में बिना कोई अंक गंवाएं जगह बनाई. उन्होंने यूनान की माइरी मेनी को चित्त करने के बाद जॉर्जिया की मिरांडा केपेनाद्जे को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया. वह अंतिम चार के मुकाबले में कजाखस्तान की अन्ना स्ट्रेटेन के खिलाफ उतरेंगी.पुल्कित ने 65 किग्रा वर्ग में चीन के लिंग केइ को पछाड़ने के बाद जूलियाना केटेनजारो के खिलाफ 9-0 से जीत दर्ज की. वह फाइनल में जगह बनाने के लिए मिस्र की मराम इब्राहिम ऐली से भिड़ेंगी. यह भी पढ़ें: Pak vs Ban Test Match 2024: आयुब और शकील के अर्धशतक, पाकिस्तान ने चार विकेट पर 158 रन बनाए

अपने आयु वर्ग की विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज रौनक ने कांस्य पदक के प्लेऑफ में तुर्की के इमरुल्लाह कैपकन को आसानी से 6-1 से हराया. यह मौजूदा चैंपियनशिप में भारत का पहला पदक है.इससे पहले रौनक सेमीफाइनल में हंगरी के रजत पदक विजेता ज़ोल्टन कज़ाको से हार गए थे. इस वर्ग में स्वर्ण पदक यूक्रेन के इवान यानकोवस्की ने जीता जिन्होंने तकनीकी दक्षता के आधार पर कजाको को 13-4 से हराया.भारत के पास 51 किग्रा रेपेचेज में दूसरा पदक जीतने का मौका है लेकिन इसके लिए साईनाथ पारधी को कांस्य पदक के प्ले ऑफ में मुसान येरासिल को हराना होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने दूसरी पारी में की वापसी, शान मसूद और बाबर आजम ने खेली शानदार पारी; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 4 Full Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान जीत से दो विकेट दूर, जिम्बाब्वे को जीत के लिए 73 रनों की दरकार; यहां देखें चौथे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा, दूसरी पारी में शान मसूद ने जड़ा शतक; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 4 Stumps Scorecard: चौथे दिन का खेल खत्म, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दूसरा टेस्ट, अफगानिस्तान जीत से दो विकेट दूर, यहां देखें चौथे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

\