नयी दिल्ली, दो अगस्त ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए एकीकृत शुद्ध लाभ 10.85 प्रतिशत बढ़कर 504.88 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि यह मुनाफा मुख्यत: मात्रा बढ़ने और बेहतर परिचालन मार्जिन के चलते हुआ।
कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 455.45 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उत्पाद बिक्री से आय 4.03 प्रतिशत बढ़कर 4,129.92 करोड़ रुपये हो गई है।
कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसकी परिचालन आय 5.97 प्रतिशत बढ़कर 4,250.29 करोड़ रुपये हो गई है।
कंपनी के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने कहा, ‘‘हमने जून तिमाही के दौरान चार प्रतिशत की मामूली राजस्व वृद्धि दर्ज की।’’
विभिन्न लोकप्रिय ब्रांड्स की मालिक ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का कुल खर्च जून तिमाही में 4.46 प्रतिशत बढ़कर 3,599.51 करोड़ रुपये हो गया।
जून तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 5.93 प्रतिशत बढ़कर 4,305.90 करोड़ रुपये रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)