नयी दिल्ली, पांच मई बिस्कुट, ब्रेड, केक जैसे उत्पाद बनाने वाली ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में 47.53 प्रतिशत बढ़कर 557.60 करोड़ रुपये पहुंच गया।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 377.95 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 10.93 प्रतिशत बढ़कर 3,892.02 करोड़ रुपये हो गयी, जो साल भर पहले की समान अवधि में 3,508.35 करोड़ रुपये थी।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की मार्च तिमाही में कुल आय 13.18 प्रतिशत बढ़कर 4,079.55 करोड़ रुपये हो गयी।
वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में इसका कुल खर्च 7.68 प्रतिशत बढ़कर 3,322.48 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,085.45 करोड़ रुपये था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)