देश की खबरें | भाजपा को बंगाल में सत्ता में लाना मेरी जिम्मेदारी: मुकुल
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 26 सितंबर भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने शनिवार को कहा कि वह पार्टी नेतृत्व द्वारा पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले उनपर जताए गए भरोसे के साथ न्याय करने की कोशिश करेंगे। प्रदेश में अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने की उम्मीद है।

उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद रॉय ने संवाददाताओं से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

यह भी पढ़े | Shiromani Akali Dal Quits NDA: शिरोमणि अकाली दल ने छोड़ा बीजेपी का साथ, किसान बिल को लेकर तोड़ा NDA से गठबंधन.

उन्होंने कहा, “राज्य में अगले साल मार्च, अप्रैल या मई में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिये पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष व अन्य नेताओं के साथ यह मेरी जिम्मेदारी है कि भाजपा को पश्चिम बंगाल में सत्ता में लेकर आएं।”

बीते कुछ महीनों के दौरान रॉय और घोष के बीच मतभेद की खबरें मीडिया में आती रही हैं हालांकि दोनों नेताओं ने इससे इनकार किया है।

यह भी पढ़े | JP Nadda New Team: जेपी नड्डा के नई टीम में तमिलनाडु के किसी नेता को जगह नहीं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मतभेद के बाद तृणमूल कांग्रेस छोड़कर 2017 में भाजपा में शामिल होने वाले रॉय का पश्चिम बंगाल में भाजपा की पहुंच बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है।

पार्टी के नए राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए भाजपा नेतृत्व ने मार्च 2019 में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद अनुपम हाजरा को भी राष्ट्रीय सचिव बनाया है।

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा घोषित नए पदाधिकारियों में दार्जीलिंग से सांसद राजू बिस्ता का नाम भी शामिल है। उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)