जागालो पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने एक खिलाड़ी और कोच के रूप में विश्व कप जीता था. वह ब्राजील के कई समर्थकों के लिए देशभक्ति और गौरव का प्रतीक थे. ब्राज़ील फुटबॉल परिसंघ के अध्यक्ष एडनाल्डो रोड्रिग्स ने शनिवार तड़के बयान जारी करके जागालो के निधन की पुष्टि की. उन्होंने जागालो को फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक करार दिया. यह भी पढ़ें: Ambati Rayudu Quits Politics: क्रिकेटर अंबाती रायडू ने कुछ दिन में छोड़ भागे राजनीति की पिच, YSRCP पार्टी से दिया इस्तीफा, राजनीती से लिया ब्रेक
ब्राजील ने 1958 और 1962 में जब विश्व कप खिताब जीते थे तब जागालो उसके स्ट्राइकर थे. इसके बाद 1970 में जब ब्राज़ील ने फाइनल में इटली को 4-1 से हराकर अपना तीसरा विश्व कप खिताब जीता था तब जागालो उसके कोच थे.
जागालो 1994 के विश्व कप में ब्राजील की टीम के सहायक कोच थे. ब्राजील ने तब फाइनल में इटली को हराकर खिताब जीता था.
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)