Boxer Kaur Singh Passes Away: मुक्केबाज कौर सिंह का निधन , पंजाब के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज कौर सिंह का कुरूक्षेत्र के एक अस्पताल में बृहस्पतिवार को निधन हो गया.

Boxer Kaur Singh Passes Away (Photo Credit: Twitter)

चंडीगढ, 27 अप्रैल: एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज कौर सिंह का कुरूक्षेत्र के एक अस्पताल में बृहस्पतिवार को निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे और विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. उन्होंने जनवरी 1980 में एक नुमाइशी मैच में महान मुक्केबाज मुहम्मद अली का सामना किया था. उन्होंने दिल्ली में 1982 एशियाई खेलों में हैवीवेट मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता था. यह भी पढ़ें: BCCI Annual Contracts: महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध का एलान, रिचा घोष, जेमिमा रौड्रिग्स का प्रमोशन, शिखा पांडे बाहर

कौर को 1982 में अर्जुन पुरस्कार और 1983 में पद्मश्री से नवाजा गया था. एक आधिकारिक बयान के अनुसार ,‘‘ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूर्व ओलंपियन और अनुभवी मुक्केबाज कौर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है .’’

इससे पहले पंजाब सरकार ने इस महीने स्कूली पाठ्य पुस्तकों में पंजाब के चार महान खिलाड़ियों की जीवनी शामिल करने की घोषणा की थी जिनमें महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर, एथलीट मिल्खा सिंह, ओलंपियन गुरबचन सिंह रंधावा और कौर सिंह शामिल हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\