कांग्रेस ने केंद्र की नीतियों पर साधा निशाना, कहा- मोदी और महंगाई दोनों देश के लिए हानिकारक

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि मोदी हैं तो महंगाई है और मोदी-महंगाई दोनों देश के लिए हानिकारक हैं,

कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

Congress on PM Modi:  कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  नीत सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि मोदी हैं तो महंगाई है और मोदी-महंगाई दोनों देश के लिए हानिकारक हैं. पत्रकारों से बातचीत में श्रीनेत ने कहा कि नए साल पर मोदी सरकार ने उपहार स्वरुप गरीब जनता को मंदी, बेरोजगारी और महंगाई की मार दी है. जीएसटी (माल एवं सेवा कर) को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी लगाकर लोगों की कमर तोड़ दी है.

श्रीनेत ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी हैं तो महंगाई है, मोदी सरकार ही महंगाई है तथा मोदी और महंगाई दोनों देश के लिए हानिकारक हैं. उन्होंने कहा कि 2022 के पहले ही दिन मोदी सरकार का नया तोहफा कमरतोड़ महंगाई और मुंह बाए खड़ी बेरोजगारी है.  कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि 2011 में कांग्रेस सरकार के समय बेरोजगारी दर दो प्रतिशत थी लेकिन आज भाजपा सरकार की नौजवान विरोधी नीतियों के कारण 2021 में करीब 10 प्रतिशत हो गयी है. यह भी पढ़े: Congress Attacks Modi Govt: देश में बढती महंगाई को लेकर कांग्रेस पर केंद्र पर निशाना, कहा-झूठ और भ्रम प्रधानमंत्री मोदी के साम्राज्य की दो नींव है

उन्होंने तंज कसा, ''10 प्रतिशत बेरोजगारी दर और आर्थिक मंदी के बीच महंगाई डायन से डार्लिंग बनी हुई है.'' कांग्रेस नेता ने महंगाई के आंकड़े भी गिनाए और यह भी दावा किया कि रोजमर्रा के कपड़ों से लेकर जूते-चप्पल या एटीएम से पैसे निकालने तक या फिर टोल टैक्स, हर चीज़ महंगी होने वाली है. देश में वस्त्रों का 80 फीसदी उत्पादन असंगठित क्षेत्र द्वारा किया जाता है, यह दावा करते हुए श्रीनेत ने कहा कि जीएसटी बढ़ाए जाने से कपड़ा उद्योग की 15 लाख से ज्यादा नौकरियां समाप्त हो जाएंगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\