बोइंग ने एम्ब्रेयर के वाणिज्यिक विमान कारोबार को खरीदने की बातचीत छोड़ी

न्यूयॉर्क, 25 अप्रैल बोइंग ने शनिवार को अपनी ब्राजील की प्रतिद्वंद्वी कंपनी एम्ब्रेयर के वाणिज्यिक विमान कारोबार के 4.2 अरब डॉलर में खरीदने के सौदे से हटने की घोषणा की।

दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त उद्यम के गठन की योजना बनाई थी।

बोइंग को इस कारोबार में 80 प्रतिशत की हिस्सेदारी लेनी थी। इस सौदे को शुक्रवार तक अंतिम रूप दिया जाना था। पर बोइंग ने शनिवार को इस सौदे को रद्द करने की घोषणा की। दोनों कंपनियों के बीच इस बारे में शुरुआती करार जुलाई, 2018 में हुआ था।

बोइंग ने बयान में कहा कि एम्ब्रेयर आवश्यक शर्तों को पूरा नहीं कर पा रही थी।

इस संयुक्त उद्यम योजना की अगुवाई करने वाले बोइंग के कार्यकारी मार्क एलन ने कहा कि कंपनी ने दो साल तक एम्ब्रेयर के साथ इस सौदे को अंतिम रूप देने के लिए काफी मेहनत की।

एलन ने कहा कि पिछले कुछ माह के दौरान दोनों कंपनियों के बीच इसको लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ अनसुलझे मुद्दों को सुलझाना चाहते थे।’’ हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि ये मुद्दे क्या थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)