Surat Fire Breaks: सूरत में आग से प्रभावित रसायन फैक्टरी से सात कर्मचारियों के शव बरामद

गुजरात के सूरत शहर में रसायन निर्माण फैक्टरी में भीषण आग की घटना के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को सुबह परिसर से, सात लापता कर्मचारियों के शव बरामद किए गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Fire Photo Credits: File Image

सूरत (गुजरात), 30 नवंबर : गुजरात के सूरत शहर में रसायन निर्माण फैक्टरी में भीषण आग की घटना के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को सुबह परिसर से, सात लापता कर्मचारियों के शव बरामद किए गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सूरत के कलेक्टर आयुष ओक ने बताया कि सूरत के सचिन औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रसायन निर्माण इकाई एथर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में जिन सात लोगों के शव मिले हैं उनमें से एक कंपनी का कर्मचारी था जबकि अन्य छह अनुबंध पर काम करते थे. उन्होंने कहा, ‘‘फैक्टरी परिसर में तलाश अभियान के दौरान अधिकारियों को सात कर्मचारियों के शव मिले जो बुधवार को संयंत्र में आग लगने की घटना के बाद से लापता थे. घटना में संयंत्र जलकर नष्ट हो गया था.

मृतकों की पहचान दिव्येश पटेल (कंपनी कर्मचारी), संतोष विश्वकर्मा, सनत कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, गणेश प्रसाद, सुनील कुमार और अभिषेक सिंह के तौर पर हुई है. कलेक्टर ने कहा कि घटना में घायल हुए 24 लोगों का वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में इलाज हो रहा है. सूरत के प्रभारी मुख्य दमकल अधिकारी बसंत पारेख ने इससे पहले बताया था कि संयंत्र में एक बड़े टैंक में रखे ज्वलनशील रसायन के रिसाव के कारण हुए विस्फोट के बाद मंगलवार देर रात करीब दो बजे रसायन संयंत्र में आग लग गई. यह भी पढ़ें : केरल में वरिष्ठ सरकारी वकील पर बलात्कार का मामला दर्ज

घटनास्थल पर दमकल की कम से कम 15 गाड़ियों को भेजा गया था जिन्हें आग पर काबू पाने में करीब नौ घंटे का समय लगा. कंपनी ने 29 नवंबर को जारी और स्टॉक एक्सचेंज को दिए बयान में कहा, ‘‘...हम यह सूचित करते हैं कि मंगलवार देर रात करीब एक बजकर 50 मिनट पर कंपनी के प्लॉट नंबर 8203, जीआईडीसी सचिन, सूरत के निर्माण स्थल में आग लगने की घटना के बारे में बताया गया.’’ बयान में कहा गया है कि करीब 25 लोगों के घायल होने की खबर है.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: यूपी वारियर्स को हराकर गुजरात जाइंट्स ने चखा जीत का स्वाद, पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य, प्रिया मिश्रा ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\