भुवनेश्वर, तीन अगस्त : केरल के वायनाड जिले में जन्मदिन मनाने गये ओडिशा के एक चिकित्सक का शव शनिवार शाम को यहां उनके घर पहुंच गया. चिकित्सक वायनाड पहुंचने के दो दिन बाद ही विनाशकारी भूस्खलन में मारे गए.
डॉ. बिष्णु प्रसाद चिनारा, उनकी पत्नी और दो अन्य डॉ. स्वाधि पांडा व सिक्रूति महापात्रा 27 जुलाई को वायनाड पहुंचे थे, जहां उन्होंने जन्मदिन मनाया. अधिकारियों ने बताया कि वे होटल में सो रहे थे कि तभी 28 और 29 जुलाई की दरमियानी रात करीब दो बजे विनाशकारी भूस्खलन हुआ और सब तहस-नहस हो गया. यह भी पढ़ें : Uddhav Thackeray on Amit Shah: अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज हैं अमित शाह- उद्धव ठाकरे
पांडा लापता हैं जबकि चिनारा की पत्नी और महापात्रा का केरल के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. चिनारा का शव एक विशेष एम्बुलेंस के जरिये कटक चौद्वार के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित उनके घर लाया गया.