सुल्तानपुर, नौ दिसंबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में कादीपुर इलाके में सोमवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने बताया कि
देवरपुर गांव में सड़क किनारे शव मिलने के संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेब से मिले दस्तावेज के आधार पर मृतक की पहचान सूरज शुक्ला (25) के रूप में की।
पुलिस ने बताया कि शुक्ला एक निजी कंपनी में ‘रिकवरी एजेंट’ के तौर पर काम करता था। उसने बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे उसने अपनी कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक से बात की थी, जिसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।
पुलिस ने घटनास्थल से शुक्ला की मोटरसाइकिल और 77,700 रुपये बरामद किए हैं।
गौतम ने बताया कि उसके चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)