सेना के मुताबिक, हमजा का शव उसके पिता योसेफ अलजायदनी के शव के साथ बरामद हुआ, जिन्हें हमास के आतंकवादियों ने लगभग 15 महीने पहले इजराइल में किए गए हमलों के दौरान अगवा कर लिया था।
सेना ने बताया कि योसेफ के शव की तत्काल पहचान कर ली गई थी, जबकि उसके बेटे के शव को शिनाख्त के लिए भेजा गया था।
इजराइल और हमास हाल के हफ्तों में संघर्ष-विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर के करीब पहुंचते दिख रहे हैं। फलस्तीनी पक्ष और कैद में मारे गए बंधकों के परिजन इजराइल सरकार और विश्व नेताओं से संघर्ष-विराम समझौते पर जल्द से जल्द सहमति बनाने की अपील कर रहे हैं।
गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा था कि इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 46,006 फलस्तीनी मारे गए हैं और 1,09,378 अन्य घायल हुए हैं। मंत्रालय ने दावा किया था कि युद्ध में जान गंवाने वालों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल थे।
वहीं, इजराइली सेना ने युद्ध में 17,000 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है। हालांकि, उसने अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया है। इजराइली सेना हमले में आम नागरिकों की मौत के लिए हमास को दोषी ठहरा रही है। उसका कहना है कि आतंकवादी आवासीय क्षेत्रों में रहकर हमलों की साजिश रच रहे हैं और उन्हें अंजाम दे रहे हैं।
इजराइल-हमास युद्ध तब शुरू हुआ, जब हमास आतंकवादियों ने सात अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजराइल में हमला किया, जिसमें लगभग 1,200 लोगों की मौत हो गई और करीब 250 लोगों का अपहरण कर लिया गया था। माना जाता है कि गाजा में मौजूद 100 बंधकों में से एक-तिहाई की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)