देश की खबरें | दक्षिणी दिल्ली में पेड़ से लटका मिला शव
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 16 नवंबर दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कालोनी क्षेत्र में 46 वर्ष के एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान एंड्रयूज गंज निवासी दानवीर के रूप में की गई है जो एक टैक्सी चालक और सहायक के रूप में काम करता था। पुलिस ने कहा कि मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।

यह भी पढ़े | तमिलनाडु: डिंडीगुल जिले के पलानी इलाके में जमीन विवाद को लेकर चली गोली, 2 घायल: 16 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस को शव के बारे में सूचना 12 नवंबर और 13 नवंबर की दरम्यानी रात को मिली।

उन्होंने कहा कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसने कई वर्षों तक एंड्रयूज गंज में एक इकाई में तैनात एक उप निरीक्षक के लिए काम किया लेकिन उसने उसे पैसे नहीं दिए।

यह भी पढ़े | New Parliament Building: नए संसद भवन के निर्माण की तैयारियां शुरू, अक्टूबर 2022 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य.

पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में मृतक ने यह भी लिखा कि अधिकारी ने उसे पैसे नहीं दिए इसलिए वह दिवाली पर घर नहीं जा पाया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हालांकि कहा कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि मामले जांच शुरू कर दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)