बांदा (उप्र), 26 अप्रैल उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार शाम तेज आंधी के कारण यमुना नदी में एक नौका पलट गई, जिससे उसमें सवार उपनिरीक्षक (एसआई), एक सिपाही और नाविक लापता हो गए जबकि एक सिपाही तैर कर बाहर आ गया।
किशनपुर थाने में तैनात तीनों पुलिसकर्मी लॉकडाउन संबंधी नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से गश्त पर गए थे। नौका से बांदा जिले की सीमा से लौटते समय लखनपुर-जोरावरपुर गांव के पास यह हादसा हुआ।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने रविवार सुबह बताया कि किशनपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक (एसआई) रामजीत सोनकर (52) दो सिपाही शशिकांत (25) और निर्मल यादव के साथ लॉकडाउन का पालन कराने के उद्देश्य से शाम करीब चार बजे गश्त पर निकले थे।
उन्होंने बताया कि सभी यमुना नदी के किनारे लोहंगपुर घाट से नाविक रवि (27) के साथ नौका में सवार होकर शाम करीब साढ़े छह बजे बांदा जिले की सीमा से वापस लौट रहे थे, तभी लखनपुर-जोरावर गांव के पास तेज आंधी और ओलावृष्टि के दौरान नौका असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में एसआई रामजीत, सिपाही शशिकांत और नाविक लापता हो गए हैं जबकि सिपाही निर्मल यादव पानी में तैर कर बाहर निकल आया।
उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए और गोताखोरों की मदद से रातभर खोजबीन की जाती रही लेकिन लापता पुलिसकर्मियों और नाविक का पता नहीं चल पाया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब भी गोताखोर और ग्रामीण नदी में लापता लोगों की खोजबीन में जुटे हैं लेकिन पानी की गहराई अधिक होने की वजह से सफलता नहीं मिल पाई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY