दत्तापुकुर (पश्चिम बंगाल), 29 अगस्त: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की घटना के बाद वहां कंक्रीट का मलबा और जले हुए तथा खून से सने कपड़े बिखरे देखकर जंग का सा नजारा लगता है. जिले में दत्तापुकुर के मोशपोल में अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट मामले में नौ लोगों की मौत हुई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ था, जब कई लोग वहां काम कर रहे थे. दत्तापुकुर से मोशपोल तक संकरी गलियों से गुजरते हुए बारूद और जले हुए मांस की बू दूर तक आती है. विस्फोट स्थल पर एक मकान का टूटा हुआ ढांचा बचा है जहां पटाखा फैक्टरी चल रही थी। इसके आसपास विस्फोट से तबाह हुए छप्पर वाले अनेक घर हैं। घटनास्थल को देखकर विस्फोट की तीव्रता का पता लग सकता है.
अवैध पटाखा कारखाने के मालिक समसुल अली की पड़ोसी आरिफा बीबी ने कहा कि वह अपने परिवार के जीवित बचने पर अल्लाह की शुक्रगुजार हैं. उन्होंने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘मेरे पति और ससुर राज मिस्त्री हैं और सुबह ही काम पर निकल गये थे. मेरी सास और तीन महीने की बेटी घर पर थी। विस्फोट के समय मैं छत पर थी और मैं गिर गयी. किसी तरह मैं संभली और नीचे पहुंचकर मैंने अपनी बेटी को उठाया तथा सास को बाहर निकाला.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)