पुडुचेरी, 3 दिसंबर: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने रविवार को कहा कि चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में से तीन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिल रही जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में लोगों के विश्वास और भरोसे की अभिव्यक्ति है.
विधानसभा चुनावों के नतीजों में भाजपा को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस (एआईएनआरसी) के संस्थापक ने प्रधानमंत्री को अपने संदेश में कहा कि वह भाजपा को तीन प्रमुख राज्यों में प्रचंड जीत दर्ज करते हुए देखकर काफी खुश हैं.
एन रंगासामी ने कहा, ‘‘भाजपा की जीत दर्शाती है कि यह प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र के प्रति की गई निस्वार्थ सेवाओं के कारण है. नतीजे दुनिया को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व, भारत के लोगों का उनके प्रति प्यार और उनकी सफलता की ऊंचाई के बारे में भी बताते हैं.’’
उन्होंने मोदी को जीत की शुभकामनाएं भी दीं. रंगासामी ने एक संदेश में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी बधाई दी और कहा कि चुनाव परिणामों ने साबित कर दिया है कि भाजपा देश की सबसे बड़ी और मजबूत राष्ट्रीय पार्टी है.
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि देश की रक्षा करने, इसके गौरव को बनाए रखने और लोगों के हितों की रक्षा करने में केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार की सफलता चुनाव में जीत के पीछे की प्रेरक शक्ति है. ’’ रंगासामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी भाजपा की जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति शाह का समर्पित योगदान और उनकी राजनीतिक कुशलता ''उल्लेखनीय'' जीत का मुख्य कारण रही.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)