देश की खबरें | भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कानून-व्यवस्था को लेकर राजस्थान सरकार पर निशाना साधा

जयपुर, 19 जुलाई भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी ने कानून-व्यवस्था व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बुधवार को कांग्रेस नीत राज्य सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह अपनी जवाबदेही में विफल रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2018 के चुनावी घोषणा पत्र में सार्वजनिक जवाबदेही कानून लाने की बात कही थी, लेकिन साढ़े चार साल में उसपर कोई काम नहीं किया है।

संवाददाता सम्मेलन में राज्य में कानून-व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाते हुए जोशी ने कहा, “आमजन में भय व्याप्त हो रहा है, महिलाएं असुरक्षित हैं, अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं, नौकरशाही बेलगाम हो गई है और कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लचर कानून-व्यवस्था के कारण राजस्थान अपराध का गढ़ बनता जा रहा है।’’

उन्होंने वादा किया कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) को भंग किया जाएगा और पेपर लीक के मुद्दे से निपटने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तर्ज पर इसका पुनर्गठित किया जाएगा।

जोशी ने जोधपुर के ओसियां में एक ही परिवार के चार लोगों को कथित रूप से जिंदा जला देने की घटना का उदाहरण देकर राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में यह तीसरी ऐसी बड़ी घटना है, जो दर्शाती है कि राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)