Jhakhand: हेमंत सोरेन सरकार की निःशुल्क कफन योजना पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- जनता को बस कफन के काबिल समझा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Photo Credits: Facebook)

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल (Cabinet) की बैठक में ‘नि:शुल्क कफन’ मुहैया कराने संबंधी फैसला लिया गया, जिसपर कटाक्ष करते हुए विपक्षी दल बीजेपी (BJP) ने कहा, ‘हुजूर ने ना दवा और न दुआओं के काबिल समझा, बेचारी जनता को बस कफन के काबिल समझा.’ बीजेपी ने इस निर्णय को अपरिपक्वता की पराकाष्ठा बताते हुए इसे ‘अंधेर नगरी चैपट राजा’ का परिणाम बताया. Jharkhand Bypoll Results 2021: झारखंड के मधुपुर उपचुनाव नतीजों के रुझान में BJP के गंगा नारायण सिंह आगे

प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी (Kunal Shadangi) ने सोमवार देर शाम बयान जारी कर झारखंड (Jharkhand) सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास में शायद यह पहला मौका होगा जब किसी सरकार की प्राथमिकता जन स्वास्थ्य ना होकर के मृत्यु और कफन तक सीमित रह गई है.’’

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर और संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार के पास कार्ययोजनाओं का अभाव स्पष्ट झलक रहा है, किंतु सरकार के जिम्मेदार मंत्री वर्तमान परिस्थिति को राजनीतिक अखाड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.