जयपुर, चार दिसंबर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि राजस्थान में सत्तारूढ़ पार्टी की राजनीति ध्रुवीकरण पर टिकी है।
इसके साथ ही पायलट ने कहा कि हमें लोगों को बांटने वाली ताकतों से बचना होगा।
पायलट टोंक में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।
पायलट ने कहा, “चाहे मसला संभल का हो या अजमेर का... कई ताकतें हैं इस देश में जो चाहती हैं कि जनता का ध्यान किसान, महंगाई, बेरोजगारी के बजाए इन मुद्दों पर आकर्षित किया जाये। इससे तनाव पैदा होता है।”
उन्होंने कहा, ‘‘संभल के अंदर बेवजह निर्दोष लोगों की मौत हुई और कोई ना कोई इसके लिये जिम्मेदार है। यह जो इन बातों को अंजाम देने वाले लोग हैं इनसे हमें परहेज करना पड़ेगा। ये ताकतें लोगों को बांटना चाहती हैं।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, “आज (बुधवार को) राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संभल में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार से मिलना चाहते थे। उनको जाने से रोक दिया गया। और वहां पर तनाव का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है क्योंकि भाजपा की जो राजनीति है वो ध्रुवीकरण पर टिकी हुई है।”
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के लोग धीमी आंच पर कुछ ना कुछ सुलगाने की कोशिश करते रहते हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)