चुनावों में दक्षिण में भाजपा के ‘अनुकरणीय’ प्रदर्शन का दावा उसके दुष्प्रचार तंत्र का नतीजा: शशि थरूर
Shashi Tharoor | ANI

नयी दिल्ली/तिरुवनंतपुरम, 11 अप्रैल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनावों में दक्षिण भारत में मजबूत प्रदर्शन के भाजपा के दावे को उसके “दुष्प्रचार” का परिणाम बताया और कहा कि सत्ताधारी दल उत्तर में साम्प्रदायिकता, धार्मिक विभाजन और मूलनिवासी सामाजिक विभाजन जैसे जो विमर्श गढ़ता है, वे वहां लागू नहीं होते.

थरूर ने दक्षिण में आक्रामक सियासी रणनीति अपनाने वाली भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक ऐसी पार्टी जो ‘विकास’ पर ध्यान केंद्रित करने का दावा करती है, उसके एजेंडे की उस क्षेत्र में स्वीकार्यता सबसे कम है जो वास्तव में सबसे अधिक ‘विकसित’ क्षेत्र है. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर चीन ने कहा, ‘मजबूत और स्थिर संबंध’ साझा हितों की पूर्ति करते हैं

‘पीटीआई-’ के साथ एक साक्षात्कार में थरूर ने कहा कि “हिंदी, हिंदुत्व, हिंदुस्तान” के प्रभुत्व की तलाश वास्तव में हमारी बहुलवादी चेतना की नींव के लिए सबसे प्रमुख खतरा है. कांग्रेस नेता ने हालांकि इस बात पर जोर दिया कि भारतीय धर्मनिरपेक्षता देश की संस्कृति के ‘डीएनए’ में अंतर्निहित है और यह इतनी आसानी से गायब नहीं होगी.