बेंगलुरु, 10 नवम्बर कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा ने तुमकुरु जिले की सिरा विधानसभा सीट पर पहली बार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। इस सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार सी एम राजेश गौड़ा ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी टी बी जयचंद्र को 12,000 से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जद (एस) ने 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में इस सीट पर जीत दर्ज की थी जो इस बार तीसरे स्थान पर रही।
जद (एस) के विधायक बी सत्यनारायण का अगस्त में निधन होने के बाद सिरा में तीन नवम्बर को उपचुनाव कराया गया था।
जद (एस) ने सत्यनारायण की पत्नी अम्माजम्मा बी को चुनाव मैदान में उतारा था।
भाजपा उम्मीदवार राजेश गौड़ा एक रेडियोलॉजिस्ट हैं और कांग्रेस के पूर्व सांसद सी पी मुदालगिरियप्पा के बेटे हैं। गौड़ा हाल ही में सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए थे।
उनकी जीत को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि सिरा में भाजपा ने पहली बार जीत दर्ज की है।
भाजपा 2018 के विधानसभा चुनाव में सिरा विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर रही थी।
सत्यनारायण ने उस समय कांग्रेस के जयचंद्र को पराजित किया था।
इस सीट पर हुए उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जयचंद्र को ही उम्मीदवार बनाया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)