हैदराबाद, 11 नवंबर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के वास्ते पार्टी दीपावली के बाद घोषणापत्र जारी करेगी. रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 और 27 नवंबर को चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके अलावा केंद्रीय मंत्री -राजनाथ सिंह और अमित शाह तथा उत्तर प्रदेश, गोवा और असम के मुख्यमंत्री भी राज्य में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
रेड्डी ने कहा, ‘‘दीपावली के बाद कई कार्यक्रम कर भाजपा अपना प्रचार अभियान तेज करेगी.’’ उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की सूची घोषित किये जाने के बाद बड़ी संख्या में युवा भाजपा की गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं. प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा के 111 प्रत्याशियों और उसकी राजग सहयोगी जनसेना के आठ उम्मीदवारों ने चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा है. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस और बीआरएस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही दल भाजपा के विरुद्ध दुर्भावनापूर्ण अभियान चला रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें कांग्रेस या केसीआर (तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव) से प्रमाणपत्रों की जरूरत नहीं है. दोनों ही दल अपने दुर्भावनापूर्ण अभियान से तेलंगाना की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.’’ रेड्डी ने आरोप लगाया कि तेलंगाना में ‘वित्तीय स्थिति’ पूरी तरह चौपट कर दी गयी है, जबकि कांग्रेस कर्नाटक में बुरी तरह विफल रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)