Hyderabad Charminar Fire Video: हैदराबाद आग हादसे में 8 से ज्यादा लोगों की मौत, PM मोदी ने घटना पर जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
(Photo Credits Twitter/FB)

Hyderabad Charminar Fire Video:  हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस में रविवार सुबह एक इमारत में भीषण आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई. एक निजी अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आठ लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया. हैदराबाद पर हुए इस दुखद हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने दुख जताया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक्स अकाउंट पर लिखे शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने हैदराबाद, तेलंगाना में आग की त्रासदी में लोगों की मृत्यु से अत्यंत दुखी हूँ. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. वहीं आगे लिखा गया प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹2 लाख की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को ₹50,000 की सहायता प्रदान की जाएगी. यह भी पढ़े: Charminar Fire: हैदराबाद के चारमीनार के पास गुलजार हाउस की एक इमारत में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां मौजूद

हैदराबाद आग हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

गुलजार हाउस के पास इमारत में लगी आग

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने भी घटना पर जताया दुख

घटना पर मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने भी शोक व्यक्त किया और वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं.

आग सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कई लोग बेहोश मिले और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

मृतकों में बच्चे भी शामिल

घटनास्थल का दौरा करने के बाद केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने पत्रकारों से कहा, ‘पुलिस ने बताया है कि आग लगने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, लेकिन इसकी पुष्टि संबंधित अधिकारी ही करेंगे.’ उन्होंने बताया कि मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं.

करीब 20 लोगों को अस्पताल में इलाज जारी

घटनास्थल पर मौजूद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के एक विधायक ने पत्रकारों को बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार करीब 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(इनपुट एजेंसी के साथ)