जयपुर, 13 मार्च भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर दिये गए बयान पर सोमवार को पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि ‘‘यह बयान कांग्रेस के उस चरित्र का चित्रण करता है जो देश, सेना और शहादत के खिलाफ बात करती है और जो उसके नेताओं की लगातार बयानबाजी से साबित होती है।’’
पूनियां ने आरोप लगाया कि ‘‘इस बयान ने देश की शहादत का अपमान किया है.. प्रधानमंत्री की पद की गरिमा को अपमानित किया है, पूरे देश को अपमानित किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ रंधावा का बयान कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के विचारों से मेल खाता है, जो विदेशों में जाकर देश की छवि को बदनाम करने की कोशिश करते हैं।’’
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ यह कांग्रेस पार्टी की फितरत है, इस तरीके से बार-बार शहादत का अपमान करना, देश का अपमान करना, देश के लोकतंत्र की मर्यादा का अपमान करना।’’
उन्होंने कहा कि माननीय रंधावा, शहादत कभी सियासत नहीं होती है, इसलिए यह नहीं भूलना चाहिए कि देश की आजादी के लिए शहीदों ने सियासत नहीं की, अपना बलिदान देकर आजादी दिलवाई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)