West Bengal: बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के विरोध में पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर किया प्रदर्शन
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता, 11 दिसंबर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा (J. P. Nadda) के काफिले पर उत्तर 24 परगना जिले में हुए हमले के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विभिन्न शहरों और जिलों में बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया. जादवपुर थाना के पास एससी मलिक रोड, एसप्लानेड इलाके, केष्टोपुर और चिंगरीघाटा में प्रदर्शन किया गया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राज्य में 'बिगड़ती कानून व्यवस्था' की स्थिति के खिलाफ नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें: West Bengal: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को CM ममता बनर्जी ने बताया नौटंकी, कही ये बात

पार्टी सूत्रों ने बताया कि हावड़ा, उत्तर 24 परगना में अशोक नगर, पूर्वी मेदनीपुर में मोइना और हुगली जिले में दानकुनी में भी प्रदर्शन किया गया.

यह भी पढ़ें: West Bengal: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर पार्टी आक्रामक, अनुराग ठाकुर और शिवराज सिंह चौहान ने ममता सरकार पर बोला हमला

बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और 'सत्तारूढ़ दल के गुंडों' द्वारा बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर बढ़ रहे कथित हमले की घटनाओं से उन्हें अवगत कराया.