देश की खबरें | भाजपा के लोग ही राजस्थान सरकार को ‘सर्कस’ बता रहे हैं : गहलोत

जयपुर, आठ अक्टूबर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार को उनकी ही पार्टी के लोग ‘सर्कस’ बता रहे हैं।

गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की एक टिप्पणी पर यह बात कही।

गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैनें यह नहीं कहा कि मैं इनको नीचा दिखाने के लिये बोल रहा हूं कि सर्कस है… सर्कस मैं नहीं बोल रहा हूं... इनकी पार्टी के लोग बोल रहे हैं, और सर्कस की तरह ही काम चल रहा है…कोई मंत्री इस्तीफा दे रहा है... कोई मंत्री इस्तीफा देने के बाद मंत्रिमंडल की बैठक में जा रहा है… विधायक धमकी दे रहे हैं और बाकी आप जानते हो राजस्थान के अंदर क्या स्थिति बन गई है।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ये (भाजपा) बार-बार हवा में बातें करते हैं... यमुना का पानी लेकर आयेंगे… पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को नया नाम दे दिया...इनसे कुछ भी नहीं होने वाला है।’’

गहलोत ने रविवार को जोधपुर में कहा था कि ‘‘राज्य में सरकार नहीं बल्कि ‘सर्कस’ चल रहा है।’’

इस पर सोमवार को मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा था, ‘‘अशोक गहलोत ने पूरे पांच साल ‘सर्कस’ ही किया है। कभी होटल में, कभी ऐसे ही। इसलिए अब उनको सर्कस ही दिखता है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)