शिमला, 12 नवंबर : हिमाचल प्रदेश में अगली सरकार किस पार्टी की बनेगी यह तय करने के लिए राज्य की राजधानी शिमला से लेकर कड़ाके की सर्दी और बर्फबारी झेल रहे लाहौल स्पीति तक मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्र पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ. मौजूदा चुनाव राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वह पुरानी परिपाटी को तोड़ते हुए राज्य में पहली बार लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है. वहीं कांग्रेस चाहती है कि राज्य की जनता पुरानी परंपरा कायम रखते हुए उसे जनादेश दे.
पर्वतीय राज्य में सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के बाद शुरूआती समय में मतदान की गति धीमी रही और चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि पहले एक घंटे में नौ बजे तक महज चार फीसदी मतदान हुआ था. हालांकि, धूप निकलने के साथ मतदाताओं की संख्या भी बढ़ने लगी है. आज मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ है और शाम पांच बजे तक चलेगा. आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ ‘लोकतंत्र के पर्व’ में हिस्सा लेने और विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान करने का आग्रह किया. पहली बार वोट डाल रहे युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है. देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.’’ यह भी पढ़ें : Ghaziabad: छात्रा को मोबाइल फोन चलाना सिखाने के बहाने स्कूल संचालक मौलवी करता था छात्रा से दुष्कर्म
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब भी दिया मतदाताओं से आग्रह किया कि वे मतदान में उत्साहपूर्वक भाग लें. उन्होंने कहा कि मोदी के आह्वान पर हिमाचल की जनता मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएगी. उन्होंने लिखा, “हार्दिक अभिनंदन माननीय प्रधानमंत्री जी. देवभूमि हिमाचल के मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह है. निश्चित तौर पर आपके आह्वान के अनुरूप राज्य के मतदाता इस बार बढ़चढ़ कर मतदान करके नया रिकॉर्ड एवं नया रिवाज बनाने वाले हैं. आपका हार्दिक अभिनंदन!” पत्नी और बेटी सहित मंदिर में पूजा करके मतदान करने पहुंचे ठाकुर ने वोट डालने के बाद ट्वीट किया, ‘‘पहले मतदान फिर अन्य काम. आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र की मुरहाग पंचायत स्थित मतदान केंद्र आहौंण में परिवार सहित मतदान किया. प्रदेश के समस्त मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाएं.’’ बाद में अपने विधानसभा क्षेत्र मंडी में पत्रकारों से उन्होंने कहा, ‘‘हमें भाजपा की जीत का भरोसा है. हमें अच्छा ‘फीडबैक’ मिल रहा है.’’
वहीं, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती उना से चुनाव मैदान में हैं. वहीं, हिमाचल के लोगों से पुरानी पेंशन योजना के लिए कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल वोट करेगा ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) के लिए, हिमाचल वोट करेगा रोज़गार के लिए, हिमाचल वोट करेगा 'हर घर लक्ष्मी' के लिए. आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए.’’ वहीं, राज्य की 68 में से 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से अपने बच्चों और हिमाचल के बेहतर भविष्य के लिए वोट डालने की अपील की है.
राज्य में 55 लाख से ज्यादा पात्र मतदाता हैं और 68 सीटों पर 412 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में 24 महिला प्रत्याशी भी हैं. आज हो रहे चुनाव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश में मतदान करने के लिए पात्र मतदाताओं में से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं हैं. मतदान से पहले चुनाव अधिकारियों ने सभी मतदान केन्द्रों पर ईवीएम की जांच के लिए ‘मॉक मतदान’ भी किया. हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि मतदन के लिए पूरी तैयारी है. उन्होंने पीटीआई/ से कहा, ‘‘मतदान कर्मियों की टीमें अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गयी हैं और मतदान कराने के लिए तैयार हैं. उनके साथ सुरक्षा बलों के कर्मी भी हैं. (विधानसभा चुनाव के लिए) करीब 50,000 मतदान कर्मियों और करीब 25,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.